आज फिर अक्कासर में कोलकाता से पहुंचे 18 प्रवासी, दशहत का माहौल

Today 18 migrants arrived from Kolkata in Akkasar, environment of dashahat
Spread the love

अक्कासर। कोरोना संक्रमण को लेकर अक्कासर गांव में कल एक पॉजिटिव मिलने के बाद दशहत का माहौल बना हुआ है। वहीं आज फिर कोलकाता से 18 प्रवासी अक्कासर पहुंचे। जिनकी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग व जांच की गई। इस दौरान ग्रामसेवक रशीद अली, पटवारी मनोहर लाल, पी.ए. सुंदर बिश्नोई ने 50 हजार के ब्रांड पर हस्ताक्षर करवाकर उन्हें होम आइसुलेट के लिए पाबन्द किया। जानकारी में रहे कि कल कलकता से आए एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया। जिससे कोलायत उपखंड अधिकारी ने प्रदीप कुमार चाहर ने गांव में कफ्र्यू का आदेश दे दिया था। पॉजिटव आने के बाद 27 लोगो को जांच के लिए ले गए थे उन सब की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। गांव में लगातार प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा के पाबन्द किए गए है। गजनेर थानाधिकारी अमरसिंह ने गांव में सभी को अपने घरों में रहकर प्रशासन का सहयोग करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि घरों से बाहर निकलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएल मीणा के सान्निध्य में स्वास्थय विभाग की ओर से नर्सिंगकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार घर-घर जाकर जांच की जा रही है। वहीं पूरे गांव में सैनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है।

Leave a Reply