


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में गुरुवार को ट्रेन से कटने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त बेनीसर निवासी हंसराज सिद्ध (25) पुत्र रुघनाथ के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक श्रीडूंगरगढ़ में आज रेल पटरियों पर युवक का शव दो भागों में कटा हुआ मिला। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने शव को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल इसका पता नहीं लग पाया कि युवक ने खुद ट्रेन के आगे कूद जान दी है या फिर वह ट्रेन की चपेट में आया है। पुलिस छानबीन करने में जुटी है। बता दें कि कल भी नोखा क्षेत्र में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद अपनी ईहलीला समाप्त कर ली थी।