आज बीकानेर में कोरोना की रिपोर्ट में इतने आए पॉजिटिव

Corona attack again in Bikaner, so positive came together after a long time
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर में कोरोना एक बार फिर पांव पसार चुका है। कोरोना के इतने रोगी आने शुरू हो गए हैं कि होली के कार्यक्रमों से लोगों को दूरी बनाकर ही चलना होगा। गुरुवार को बीकानेर में एकमात्र पॉजीटिव आया है लेकिन अस्सी टेस्ट की फिर से जांच हो रही है। दरअसल, 16 पूल में आरटीपीसीआर की फिर से होने वाली जांच की रिपोर्ट शाम तक आयेगी और पंद्रह से ज्यादा पॉजीटिव होने तय है। बीकानेर के मिल्ट्री स्टेशन में भी फिर से कोरोना पॉजीटिव आने शुरू हो गए हैं। बुधवार को मिल्ट्री हॉस्पीटल से दस सेम्पल आये थे और सभी की जांच फिर से की जा रही है। दरअसल, इनमें दो पूल बनाकर जांच की गई,दोनों में पॉजीटिव केस होने से अब फिर जांच हो रही है।
परकोटे के भीतर व गंगाशहर में प्रकोप
जिन लोगों की फिर से जांच हो रही है उनमें उस्तों का मोहल्ला, सुथारों की बड़ी गुवाड़, बैदों का चौक व मरुनायक चौक नाईयों की गली के सेम्पल भी शामिल है। इसके अलावा गंगाशहर से चौधरी कॉलोनी के, करमीसर के माताजी मंदिर के पास, करनाणी मोहल्ला, नोखा, किसमीदेसर के सेम्पल भी शामिल है। आज शाम तक इन क्षेत्रों से फिर पॉजीटिव आ सकते हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply