पुलिस पर फायरिंग के मामले में आज होगा खुलासा

Today will be revealed in the case of firing on the police
Spread the love

बीकानेर। पिछले कुछ दिनों पूर्व नागौर जिले की सदर पुलिस पर फायरिंग कर गाड़ी मं भागने वाले तस्कर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक आज बड़ा खुलासा करेंगे। इसमें एक थाने के इंटेलिजेंस अधिकारी की भूमिका पर भी संदेह है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के दौरान गाड़ी में वह भी मौजूद था।सीओ विनोद कुमार मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने दिन पहले पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले तस्कर सिंगड़ गांव निवासी गणेश पुत्र भूराराम जाट को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से सफेद रंग की गाड़ी सहित हथियार भी बरामद किए गए हैं। तस्कर गणेश जाट एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट में कोतवाली थाने का वांछित आरोपी भी है। मिली जानकारी अनुसार पुलिस पर फायरिंग कर भागने वाले तस्करों को छिपाने व शरण देने के मामले में एक पुलिस अधिकारी की भी भूमिका सामने आई है। पुलिस द्वारा तस्कर गणेश को गिरफ्तार करते समय उसकी गाड़ी में ये आसूचना अधिकारी उसके साथ बैठा था। दरअसल, 13 अगस्त को पुलिस और गाड़ी में आए तस्करों के बीच नागौर व बीकानेर जिले की सीमा में आमने-सामने फायरिंग हुई थी। अलाय फाटक के पास पीछा कर रही पुलिस टीम ने तस्करों को रोका तो एक फायर किया था। इसके बाद बीकानेर सीमा में घुस गए। पीछा कर रही पुलिस व तस्करों के बीच पांचू क्षेत्र, हियादेसर, मुकाम में आमने-सामने फायरिंग हुई। इसके बाद तस्कर गाड़ी में फरार हो गए थे। सदर एसएचओ ने फायरिंग के मामले में श्रीबालाजी थाने में तस्कर के खिलाफ रिपोर्ट दी थी। पुलिस की गाड़ी पर तस्कर ने पिस्तौल से फायरिंग की थी। अलाय फाटक के पास हुई फायरिंग की घटना में सदर थाने के कांस्टेबल माधाराम के हाथ में गोली लगने से घायल हो गया था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.