कल आधे शहर की 4 घंटे रहेगी बत्ती गुल

Electricity will remain in these areas on Wednesday
Spread the love

बीकानेर। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम पूगल रोड 132 केवी सब स्टेशन में विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख रखाव हेतु बुधवार को विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक बाधित रहेगी। सोनगिरी कुंआ, पारीक चौक,डागा चौक,पाबूबरी के अंदर, सेटेलाइट हॉस्पिटल,जस्सूसर गेट, सीताराम गेट के बाहर,विश्वकर्मा गेट के बाहर, देवी सिंह भाटी चौराहा, नैनो का मोहल्ला, चुना भट्टा, कालू मोदी बाड़े के पास, प्रताप बस्ती के पास, कब्रिस्तान,चौखूंटी पुलिया, सुभाष रोड, जिन्ना रोड, मघाराम कॉलोनी, चैन नाथ धुना, कोठरी हॉस्पिटल के पास, रांकावत भवन, पूगल बस स्टैंड, पंडित धरम कांटा, प्रताप बस्ती, ट्यूबवेल न.5, पारीक चौक,कसाईयों की बारी, बिन्नानी चौक, दाऊजी मंदिर रोड, चूनगरों का मोहल्ला, जोशीवाड़ा, दो पीर, डागा चौक,डूडी सिपाहियों का मोहल्ला, बांठियों का चौक, आसानियों का चौक, तेलीवाड़ा, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरों का कुंआ, जगमन कुंआ, रामा मोदी की दुकान के पास, प्रताप माल के पीछे,मीट मार्केट, नत्थूसर बास, नयाशहर थाना,माहेश्वरी भवन, धर्मनगर द्वार, विश्वकर्मा गेट, सर्वोदय बस्ती, रेलवे वर्कशॉप, रेलवे हॉस्पिटल, गुरुद्वारा, अंत्योदय नगर, हसन प्रसाद वाला डीटी आर, जवाहर नगर, एसबीबीजे बैंक, हरिजन बस्ती, एमएम ग्राउंड के पीछे,बांग्ला नगर, पूगल रोड, सब्जी मंडी, चुंगी चौक, जैसलमेर रोड, बेग्ला नगर, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृष्णा विहार, महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी, विश्वकर्मा कॉलोनी,गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफसीआई गोदाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, एमआरएफ टायर शोरूम, भाया होटल, जलुजी की खेड़ी, सरकारी स्कूल के पास, वेलियंट स्कूल, बाबू मार्केट, एमपी कॉलोनी सेक्टर 1 से 17, उन मंडी, पूगल रोड ब्रिज, सरकारी हॉस्पिटल, भीम नगर, रामपुरा बाई पास, रंगोली फैक्ट्री, काजरी फार्म हाउस, लालगढ़ स्टेशन, छत्ता फैक्ट्री, रामपुरा गली न. (1-20), कबीर आश्रम, ओड़ो का मोहल्ला, रेलवे वर्क शॉप, गली न. 23, करनी इंडस्ट्रियल एरिया, करमीसर रोड डी-1. विश्नोई मौहल्ला, जीवन नाथ बगेची,सेक्टर एफ. डी. सी,मुरलीधर व्यास कॉलोनी,बहानी की बाड़ी,भूत नाथ मंदिर के पास,चूंगी चौकी,सुथारों की श्मशान, करमीसर रोड, गजनेर रोड, मुरलीधर सेक्टर 3, आश्रम के पास, श्री राम नगर, कल्ला पैट्रोल पम्प के पीछे, नाल रोड, सहारण पैट्रोल पम्प, टाटा मोटर, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, इण्ड. एरिया बीछवाल के ईदगिर्द बिजली गुल रहेगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply