युवती को उठा ले जाने व उसकी जबरन शादी करवा दी तथा बंधक बनाया

Took the girl away and got her married forcibly and taken hostage
Spread the love

बीकानेर। युवती को उठा ले जाने तथा उसकी जबरन शादी करवाने व बंधक बनाकर रखने का मामला नोखा थाना क्षेत्र में सामने आया है। मामले की जांच कर रहे एएसआई श्रवण कुमार ने बताया कि पीडि़त खुद लड़की की रिपोर्ट पर तीन महिलाओं सहित नौ जनों को नामद किया गया है। रिपोर्ट में पीडि़त 18 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपी एकराय होकर आए और आरोपियों ने उस पर मोहित के साथ शादी करने का दबाव बनाया। जब वह नहीं मानी तो उसको जबरन गाड़ी में डाल उठा ले गए तथा खाली दस्तावेजों व स्टाम्प पर हस्ताक्षर करवा लिए। डराया धमकाया तथा जान से मारने की धमकी देकर उसे भयभीत कर दिया और आर्य समाज के मंदिर में उसकी जबरन शादी करवा दी तथा उसको बंधक बनाये रखा। यह सारा घटनाक्रम 06 सितम्बर को हुआ। पुलिस ने पीडि़त युवती की रिपोर्ट के आधार पर मध्यप्रदेश के इंदौर के बजरंग नगर निवासी मोहित रघुवंशी पुत्र विरेन्द्र रघुवंशी, विरेन्द्र रघुवंशी, मोहित की मां, इशु गणगौर पत्नी लोकेश गणगौर, वार्ड 6 बीडीसी कॉलेज इटावा देवास मध्य प्रदेश निवासी निर्मला रघुवंशी पत्नी गजेन्द्र रघुवंशी, दीनदयाल नगर नंदनपुरा झांसी निवासी अरविन्द कुमार पुत्र पंचम सिंह, इंदौर मध्यप्रदेश निवासी गौरव उर्फ चाहत रघुवंशी, मोहित का दोस्त कालू व आशीष के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.