


बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट कर उसके कपड़े फाडऩे का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुक्ताप्रसाद निवासी आतिक खान ने आरोप लगाया है कि सर्वोदय बस्ती स्थित मेरी दुकान पर कल शाम फूलचन्द, शोयब व अशरफ आये और अचानक मेरे साथ मारपीट करनी शुरू दी और मेरे कपड़े भी फाड़ दिये जिससे मेरी जेब में रखे 9300 रुपये ले गये और शिकायत करने पर धमकी भी दी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।