


बीकानेर। कोलायत थाना क्षेत्र में चानी फांटे के पास आज सुबह एक टे्रलर चालक द्वारा साईड लेने के लिए ब्रेक लगाने से पीछे चल रहा टे्रलर क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें सवार चालक के भी चोटें आई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने के्रन की मदद से टे्रलर को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू किया। हाईवे प्रभारी गिरवर सिंह ने बताया कि आज सुबह कोलायत से चानी की तरफ एक ही लाइन में चल रहे टे्रलर आपस में भिड़ गए। चानी फांटे के पास आगे की तरफ चल रहे टे्रलर चालक ने बायीं ओर साईड लेने के लिए ब्रेक लगाया जिससे पीछे चल रहा टे्रलर अनियंत्रित होकर भिड़ जाने से क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें सवार चालक बाड़मेर निवासी सुखराम पुत्र किशनलाल चोटिल हो गया। इस हादसे के बाद मार्ग पर एकबारगी यातायात जाम की स्थिति बन गई। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे हाईवे प्रभारी गिरवर सिंह ने चोटिल चालक का प्राथमिक उपचार किया व के्रन की मदद से टे्रलर को सड़क के किनारे करवाकर यातायात को सुचारू करवाया। हाईवे प्रभारी ने बताया कि चालक के हाथ व पैंरों में मामूली चोटें आई जिसका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है।