


बीकानेर। गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र में आज एक ट्रक व टे्रलर की भिड़त हो गई। जिसमें एक जने की मौत हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गजनेर थाना क्षेत्र में गोलरी गांव के हादसा हुआ जिसमें गोलरी निवासी २३ वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र भंवरसिंह की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि टे्रक्टर गोलरी से कच्चे रास्ते से निकलकर कोलायत की ओर जा रहा था उसी दौरान बीकानेर की ओर से आ रहे टे्रलर ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें टे्रक्टर चालक की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने के्रन की मदद से टे्रक्टर को सड़क मार्ग से हटवाया।