रेलगाड़ी का इंजन हुआ फेल, 1 घंटे तक खड़ी रही दिल्ली सराय रोहिल्ला

Train engine failed, Delhi Sarai Rohilla stood for 1 hour
Spread the love

बीकानेर। श्रीगंगानगर पैसेंजर ट्रेन का गुरुवार को रायसिंहनगर के निकट 11 टी के पास पॉवर इंजन फेल हो गया। इंजन फेल होने से पैसेंजर ट्रेन रास्ते में ही रुक गई। इस ट्रेन के अचानक ठहर जाने से रेल लाइन पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। इसकी वजह से ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला भी प्रभावित हुई है, जो करीब 1 घंटे तक रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। इससे भयंकर गर्मी के बीच रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया गया है कि श्रीगंगानगर पैसेंजर गाड़ी का इंजन अचानक फेल हो गया। गुरुवार को रायसिंहनगर के निकट 11 टी के पास पॉवर इंजन फेल होने से उस ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। इसी ट्रेन को क्रॉस देने वाली ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला भी प्रभावित हुई है, जो करीब 1 घंटे तक रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। यहां भयंकर गर्मी के चलते रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली सराय रोहिल्ला के इंजन से रास्ते में खड़ी पैसेंजर ट्रेन को रेलवे स्टेशन पर लाया गया। रेलवे अधिकारियों द्वारा श्रीगंगानगर से पॉवर इंजन मंगाया गया है, जिसके बाद पैसेंजर ट्रेन को श्री गंगानगर के लिए रवाना करने की बात कही गई। करीब 1 घंटे बाद पैसेंजर ट्रेन रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद दिल्ली सराय रोहिल्ला को रवाना किया गया है। वहीं रेलवे स्टेशन के बेसिक नंबर पर संपर्क करने पर वहां मौजूद रेलवे अधिकारी संतोषजनक जवाब देते हुए नजर नहीं आए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply