महिलाओं के खुद का रोजगार के माध्यम होते है प्रशिक्षण शिविर

Training camps are done through women's own employment
Spread the love

बीकानेर। आरसेटी बीकानेर के द्वारा गांव मकड़ा सर में संचालित ब्यूटी पार्लर प्रबंधन के कार्यक्रम का आरसेटी परिसर में समापन हुआ। राजीविका बीकानेर के द्वारा उन्नति परियोजना के अंतर्गत संचालित किया जा रहे इस कार्यक्रम के समापन पर संस्थान के निदेशक लाल चंद वर्मा,नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रमेश ताम्बिया उपस्थित थे। ताम्बिया ने विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं के साथ-साथ समूह से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी से अवगत करवाया एवं महिलाओं को मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋण सुविधा प्राप्त करके अपना रोजगार स्थापित करने हेतु सुझाव दिया। साथ ही महिलाओं को सरकारी योजनाओं जैसे आत्मनिर्भर भारत महिला सशक्तिकरण एवं विभिन्न प्रकार से स्वरोजगार से संबंधित योजनाओं के माध्यम से अपने व्यापार को आगे बढ़ाने हेतु जानकारी प्रदान की। वहीं संस्थान के निदेशक लाल चंद वर्मा ने कहा कि महिलाओं पर दोहरी जिम्मेदारी रहती है। ऐसे अवसर में महिलाओं को अपना खुद का रोजगार स्थापित करके सशक्त बंद करके समाज में एक ऊंचे आया में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें हमारे रोजगार के लिए विभिन्न प्रकार के अपने सकारात्मक प्रयास करने चाहिए ताकि हम अपने कार्य कार्य को उचित समय में योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण कर सके। कार्यक्रम का मूल्यांकन नेशनल अकेडमी ऑफ रूडसेटी के मूल्यांकन करता सुशील शर्मा एवं अंजू शर्मा उपस्थित थे। उनके द्वारा कार्यक्रम का मूल्यांकन किया गया तत्पश्चात संस्था के द्वारा समस्त प्रणालियों को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए गए। अंत में कार्यक्रम समन्वयक द्वारा समस्त आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply