


शशि किरण को दिया मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी का कार्यभार
बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरि. जनसम्पर्क अधिकारी यशवन्त कुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल को उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक आनन्द प्रकाश का सचिव नियुक्त किया गया है। वर्तमान में उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) के पद पर कार्यरत शशि किरण को मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। सुनील बेनीवाल की सचिव-महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे पर नियुक्ति की गई है। सुनील बेनीवाल, भारतीय रेलवे यातायात सेवा के 2005 के सलेक्शन ग्रेड के अधिकारी है। सुनील बेनीवाल ने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, दिल्ली, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, दिल्ली तथा प्रतिनियुक्ति पर अतिरिक्त रेजिडेंट कमिश्नर, छत्तीसगढ़ के पदों पर कार्य किया है। बेनीवाल ने नई दिल्ली स्टेशन पर हवाई अड्डे की तर्ज पर एकीकृत पार्किंग व्यवस्था, दिल्ली डिवीजन के प्रमुख स्टेशनो पर पीपीपी मॉडल पर प्रतीक्षालयो और शौचालयो की स्थापना, स्टेशनों से पहली बार नकद राशि का एसबीआई बैंक के माध्यम से द्वारा क्लेक्शन करवाना, स्टेशनों पर स्वास्थ्य एटीएम की शुरुआत करना, कोविड संक्रमण के दौरान 350 श्रमिक स्पेशल रेलगाडिय़ों के प्रबंधन सम्बन्धी कार्य तथा दिल्ली डिवीजन पर स्वच्छता, विज्ञापन, खानपान, टिकटिंग और आय बढाने के क्षेत्र में विभिन्न कार्यो को निष्पादित करने में अहम भूमिका का निर्वहन किया है। शशि किरण भारतीय रेल के स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस के 1999 बैच के अधिकारी है। इन्होंने भारतीय रेल की प्रथम सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट जयपुर में कमिशन कराई थी। पर्यावरण में इनकी उपलब्धि के कारण इन्हें 2017 में तत्कालीन रेलमंत्री द्वारा पुरस्कार भी दिया गया है। इनके एक्टिव रोल के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे को लगातार दो बार स्टेशन सफाई में बेस्ट जोन का सम्मान मिला। इन्होंने जापान में हाई स्पीड ट्रेन की ट्रेनिंग ली है। ये कला में भी रुचि रखते हैं और गंधर्व थियेटर गु्रप से जुड़े हैं।