


बीकानेर। लालगढ़ रेलवे स्टेशन के नजदीक रामपुरा बस्ती में आज अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। देखते ही देखते ट्रांसफार्मर धूं-धूं कर जलने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम सहित सावधान इण्डिया 077 के दिनेश सिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। इस दौरान संबंधित ट्रांसफार्मर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति गुल हो गई।