कमर दर्द का इलाज अब मुमकिन है

Treatment of back pain is now possible
Spread the love

बीकानेर। जिले के खाजूवाला निवासी कमला (बदला नाम) जो पिछले 20 दिनों से कमर दर्द व पैरों में झनझनाहट व सुनेपन से परेशान थी। जिसकी जांच की तो डिस्क की समस्या सामने आई और साथ तकलीफ और अधिक होने लगी। ऐसी परिस्थिति में श्री राम हास्पिटल पहुंचने पर बिना ऑपरेशन के उपचार किया गया। श्री राम होस्पिटल के डॉ. प्रवेश कुमार तनेजा ने बताया कि इलाज बिना ऑपरेशन भी संभव है। अब बिना ऑपरेशन द्वारा नसों के इन्जेक्शन, नर्व ब्लाक तकनीक से इलाज संभव है। मरीज इस पद्धति से लाभाविन्त हुआ एवं अब पूरी तरह स्वस्थ है। इस तकनीक से कम खर्च एवं कम होस्पिटल स्टे एवं बिना चीरे के वैज्ञानिक पद्धति से इलाज संभव हैं। दिल्ली व अहमदाबाद से प्रशिक्षित डॉ. प्रवेश तनेजा श्री राम होस्पिटल एवं शिव पेन क्लिनिक एक्सरे गली में सेवा देते हैं। कमर दर्द, सायटिका, सर्वाइकल, गर्दन दर्द, घुटने दर्द व कैन्सर दर्द, ट्रायजेमिनल के मरीज बिना साइडिफेक्ट, वैज्ञानिक नर्व ब्लाक पद्धति से लाभाविन्त होते हें।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply