


बीकानेर। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जरूरतमंदो की सेवा के लिए बीकानेर एनएसयूआई के बैनर तले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर फल वितरण किया गया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा व छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा के नेतृत्व संगठन के कार्यकर्ताओं राजकीय डूंगर महाविद्यालय के परिसर में १०१ वृक्ष लगाए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामनिवास ने कहा कि राहुल गांधी विगत काफी समय से निरंतर जरूरतमंद, दलित, पीडि़त, अल्पसंख्यक व शोषित वर्ग के हक और अधिकारों के लिए संघर्षरत हैं इसलिए जन्मदिवस के उपलक्ष पर जरूरतमंद लोगों की मदद करके व वातावरण को प्रदूषण से बचाने हेतु वृक्षारोपण करना ही जन्मदिवस की असल बधाई है। छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा ने कहा कि संगठन ने सदैव हर संकट के समय में जरूरतमंद लोगों की आगे बढ़कर मदद की है। इस अवसर पर छात्र संघ के संयुक्त सचिव बलदेव चाहर, पूर्व सचिव राजूराम गोदारा, दीक्षांत गोदारा दिनेश कस्वां, दीपक चारण दीपक खुडिय़ा, मोहित चारण, गौरव सारस्वत, महेन्द्र डूडी, कन्हैया जाखड़ आदि मौजूद रहे।