ज्योतिषाचार्य पं. सीताराम व कर्मचारी नेता रामचंद्र को श्रद्धांजलि

Tribute to Jyotishacharya Pt Sitaram and staff leader Ramachandra
Spread the love

बीकानेर। राकावत देशस्थ ऋग्वेदी ब्राह्मण महासभा बीकानेर द्वारा आज धरणीधर स्थित महाकाल महादेव मंदिर में समाज के वयोवृद्ध शिक्षाविद ज्योतिषाचार्य पण्डित सीताराम रतनगढ़ व समाज शिक्षाविद कर्मचारी नेता रामचन्द्र खुडिय़ा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महासभा के प्रदेशाध्यक्ष शास्त्री पण्डित गायत्री प्रसाद शर्मा ने श्रद्धाजंलि सभा में कहा कि इन दोनों महापुरुषों की कमी बीकानेर समाज ही नहीं अपितु सम्पूर्ण देश के लिए अपूरणीय क्षति हुई है। दोनों महानुभाव अपने छेत्र में विशेष ख्याति अर्जित की एक साधारण परिवार में जन्म लेकर अपनी स्तर पर ख्याति प्राप्त की और अपने साथ साथ समाज का भी नाम रोशन किया था। ज्योतिषाचार्य पण्डित सीताराम ने ज्योतिष शास्त्र में गहन अध्ययन किया और अनेको पुस्तकें प्रकाशित कर समाज का मार्गदर्शन किया तथा पूर्व प्रधानन्त्री इंदिरा गांधी के ज्योतिष सलाहकार रहे व आपातकाल के बाद जनता पार्टी का शासन में इंदिरा जी के वापस सता में आने की भवष्यवाणी की जो सत्य हुईं। जिससे इंदिरा जी आपसे बहुत प्रभावित हुईं व इनका सम्मान करवाया तथा रतनगढ़ पंडित परिषद के पदाधिकारी रहे तथा नि:शुल्क ज्योतिष सीखते रहे। समाज के भी अनेको संगठनों से जुड़ाव रखकर समाज को मार्गदर्शित किया है। कर्मचारियों के हितोमे दलितोद्धार बनकर एक कर्मयोद्धा बनकर समाज के लिए अनूठामिशाल कायम कर ब्राह्मणत्व की प्रेरणा से ओतप्रोत शिक्षक नेता रामचन्द्र के योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेंगे। इनके बताये मार्ग पर चल कर हमें उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी। सभा मे समाज के श्याम सुंदर स्वामी, कांग्रेस नेता आशा स्वामी, शिव प्रकाश प्रो. राकेश, वेदप्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश ऋग्वेदी, मनोज स्वामी, सुनील स्वामी, गिरिराज जुगल किशोर, गोपीकिशन सुवटा, यज्ञप्रसाद शर्मा आदि समाज के अनेक गणमान्य मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply