जांचा-परखा और फिर की चोरी, ले गए गहने

When the shopkeeper opened the shutter, he was blown away after seeing it in the shop.
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर के श्रीकोलायत थाना क्षेत्र में चोरों ने तस्सली से चोरी की। घर बंद होने के वजह से चोरों ने बड़ी तसल्ली से कपड़ों व संदूकों को खोला तथा पारखी नजर से गहनों को परखा। चोरों को लगा कि यह गहने नकली है। उनको चोर वहीं छोड़ गए। जबकि असली गहने अपने साथ ले गए। बीती रात चोरों ने श्रीकोलायत थाना क्षेत्र के दो मकानों को अपना निशाना बनाया। श्रीकोलायत बिचला बास माली धर्मशाला के पीछे रहने वाले पूजा सारस्वत ने रिपोर्ट दी है कि अज्ञात चोर उसके मकान का ताला तोड़ अंदर घुसे। सोने-चांदी के आभूषण व नगदी चोरी कर ले गए। इसी प्रकार से भंवरलाल सोनी ने रिपोर्ट दी है कि अज्ञात चोर उसके मकान का ताला तोड़ नगदी, सोने-चांदी के जेवर व आवश्यक कीमती सामान चुरा ले गए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.