


बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में हाईवे पर बुधवार सुबह एक ट्रक व बोलेरो आमने-सामने भिड़ गई। इस हादसे में तीन जने घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गांव शेरुणा से करीब दो किमी. बीकानेर की तरफ हुए इस हादसे में बोलेरो सवार तीन लोग घायल हो गए। मौके पर हाइवे टोल की एम्बुलेंस पहुंची और घायलों को बीकानेर पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि ट्रक बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ की और आ रहा था एवं बोलेरो श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की ओर जा रही थी। भिड़ंत में दोनों वाहन आगे से क्षतिग्रस्त हो गए।