


बीकानेर। जिले के लूनकरणसर थाना क्षेत्र में भारत माला प्रोजेक्ट पर सुबह एक हादसे में दो जनों की मौत हो गई, इस हादसे में तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में एक बिहार निवासी था, जबकि दूसरा प्रतापगढ़ का रहने वाला था। हादसा एक मारुति वेन और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर से हुआ। नाथवाना गांव के पास भारत माला प्रोजेक्ट के पास हुआ है, जहां से घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर किया गया है जबकि मृतकों के शव लूणकरनसर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए हैं। पुलिस के अनुसार सेफ्टी नेट का काम करने वाली एक फर्म के सदस्य मारुति वेन में अहमदाबाद से श्रीगंगानगर जा रहे थे। कंपनी मैनेजर प्रतापगढ़ निवासी फूलचंद्रा और अक्षय गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शव अब लूणकरनसर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए हैं। वहीं इसी गाढ़ी में सवार शिव बहादुर, चालक राजेश्वर सिंह, मनीष निवासी प्रतापगढ़, अक्षय कुमार निवासी प्रतापगढ़ घायल हो गए हैं।