


बीकानेर। जिले के लूनकरणसर में हाईवे पर बाइक की ट्रक से भिड़ंत होने के समाचार आ रहे है। इस हादसे में एक बच्ची सहित दंपती के घायल होना बताया जा रहा है। यह हादसा लूनकरणसर में राष्ट्रीय राजमार्ग-62पर एक होटल के नजदीक हुआ है। जानकारी के अनुसार ट्रक एक होटल से सडक़ की तरफ आ रहा था। उसी दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। हादसे में 45 वर्षीय मनोज, 40 वर्षीय अंजू और बच्ची शिवानी घायल हो गई। घायलों को लूणकरणसर में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बीकानेर रेफर कर दिया। घायल यूपी निवासी ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर थे।