ट्रक ने तोड़ी पुलिस की नाकाबंदी, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

Truck breaks police blockade, case registered against driver
Spread the love

बीकानेर। सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी को तोडऩे जैसा गंभीर मामला सामने आया है। इस आशय का मामला ट्रक नम्बर के चालक के खिलाफ दर्ज किया गया है। मामला 09 फरवरी की रात का है। रणजीतपुरा थाने के थानाधिकारी भूप सिंह सहारण ने बताया कि पुलिस ने भारतमाला सडक़ नाका पोइंट पर नाकाबंदी कर रखी थी। जहां हैड कांस्टेबल भूपेन्द्रचंद ड्यूटी पर तैनात थे। रात को तकरीबन पौने ग्यारह बजे के आसपास एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। नाके पर तैनात हैड कांस्टेबल ने ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया। चालक ने रुकने की बजाय ट्रक की स्पीड बढ़ा दी। आरोप है कि ट्रक चालक ने पुलिस की नाकाबंदी को तोड़ते हुए नाकाबंदी पर लगे बैरीकेट्स को तोड़ राजकार्य में बाधा पहुंचाई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.