


बीकानेर। शादी समारोह के बाद बारातियों से भरी बस को हाइवे पर ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बस में सवार ८ बालिकाओं सहित चालक घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह हादसा बीकानेर संभाग के रतनगढ़ में चूरू सडक़ मार्ग पर हुआ। जानकारी के अनुसार रतनगढ़ में गल्र्स कॉलेज के आगे संकट हरण बालाजी मंदिर के पास रहने वाले गिरधारी मेघवाल की पुत्री पूजा की शादी गांव बोथियासर निवासी नरेंद्र के साथ गुरुवार की रात संपन्न हुई थी। शादी की रस्मे निभाने के बाद शुक्रवार की अलसुबह बारात रवाना हुई। बारात में शामिल बालिकाओं से भरी गाड़ी जैसे ही चूरू रोड पर आई, तो सामने से डीएपी से भरे अनियंत्रित ट्रक ने बारात की गाड़ी के टक्कर मार दी। घटना में गाड़ी में सवार आठ बालिकाओं सहित चालक घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा घायलों को रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। वहीं इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घायल बालिकाओं का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।