टोल टैक्स से बचने के लिए ट्रक चालक ने अपनाया शॉर्टकट, कार को मारी टक्कर, लखासर टोल नाके की घटना

Truck driver took shortcut to avoid toll tax, hit the car, incident of Lakhasar toll block
Spread the love

 Truck driver took shortcut to avoid toll tax, hit the car, incident of Lakhasar toll block

बीकानेर। टोल टैक्स से बचने के लिए एक ट्रक चालक द्वारा अपनाया गया शॉर्टकट रास्ता एक कार पर भारी पड़ गया। हुआं यूं कि श्रीडूंगरगढ़ के पास लखासर टोल नाके पर टैक्स से बचने के लिए एक ट्रक चालक ने शॉर्टकट रास्ते से निकालने की कोशिश की जिससे एक कार उसकी चपेट में आ गई। टक्कर इतनी तेज थी कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। किंतु कार में लगे एयरबेग खुलने से कार में सवार लोगों की जान बच गई। मिली जानकारी के अनुसार लखासर टोल के पास हरियाणा नम्बर की एंडेवर गाड़ी में हरियाणा के हिसार में रहने वाले अमित सिंह पुत्र अजमेर सिंह अपने परिवार के साथ जैसलमेर घूमने के लिए जा रहे थे। अमित सिंह अपनी पत्नी व बच्चे के साथ श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की ओर जा रहे थे। जहां से उन्हें जैसलमेर जाना था। टोल से करीब 100 मीटर पहले वो आगे चल रही पिकअप को ओवरटेक करने लगे। इसी दौरान एक ट्रक कच्चे रास्ते से रोड पर आ गया। इसी से दोनों के बीच टक्कर हो गई। ट्रक और एंडेवर का समय एक ही था और ऐसे में दोनों आमने सामने भिड़ गए। गनीमत यह रही कि गाड़ी के एयरबैग खुल गए और गाड़ी में सवार पति-पत्नी और उनके बच्चे को चोटें नही आई। गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.