


बीकानेर। बीकानेर के जसरासर थाना क्षेत्र के मैनसर गांव के तीन लडक़े नागौर के कंवलीसर गांव से लौट रहे थे कि रास्ते में चारे से भरा एक ट्रक इनकी बाइक पर ही पलट गया। हादसे में तीनों दोस्तों की मौत हो गई। जिनका शव अब नागौर के अस्पताल में रखा गया है। सोमवार देर रात हुए इस हादसे के बाद अब मंगलवार को पोस्टमार्टम हो रहा है। घटना के बाद से जसरासर थाना क्षेत्र के मैनसर गांव में शोक की लहर है। सोमवार रात इस हादसे के बाद से मृतकों की पहचान नहीं हो रही थी। मंगलवार सुबह तक मृतकों की पहचान हो सकी। मृतक मैनसर के दिनेश, तुलसीराम और मामराज तीनों दोस्त थे। इसमें दिनेश मुम्बई में लकड़ी का काम करता था और कुछ दिन पहले ही बीकानेर आया था। वो अपने दोस्त तुलसीराम और मामराज के साथ ही बाइक पर किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे। लौटते वक्त रास्ते में ये हादसा हो गया। तीनों का शव नागौर के जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस के अनुसार नागौर से मैनसर की तरफ जा रहे थे। कंवलीसर गांव के पास एक चारे से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर इनके ऊपर ही पलट गया। ये तीनों बाहर नहीं निकल सके। राहगीरों ने जैसे-तैसे इनको बाहर भी निकाला लेकिन तब तक इनकी मौत हो गई।