हाईवे पर खड़े ट्रक में लगी आग, सो रहा चालक जिंदा जला

Truck standing on the highway caught fire, sleeping driver burnt alive
Spread the love

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में शुक्रवार सुबह हाईवे पर साईड में खड़े एक ट्रक में आग लग गई। जिससे ट्रक में सो रहा चालकजिंदा जल गया। यह हादसा श्रीडूंगरगढ़ के कितासर के पास हुआ। इसकी सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड ने आग को बुझाया। जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर कित्तासर से करीब दो किलोमीटर श्रीडूंगरगढ़ की ओर यह हादसा हुआ। कंटेनर बीकाजी के प्रोडेक्ट से भरा हुआ था एवं गुरुवार को बीकानेर से लखीमपुर के लिए रवाना हुआ था। ड्राईवर की पहचान पूरा की ढाणी, झुंझूनू निवासी सुशील पुत्र चेतन के रूप में हुई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.