


बीकानेर। बज्जू थाना क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा एकराय होकर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त राधाकिशन सुथार ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यह मामला बज्जू थाना क्षेत्र ग्रांधी का है। परिवादी की रिपोर्ट के मुताबिक भंवरलाल, सुंदरलाल, हस्ताराम, हीराराम पुत्रगण गेनाराम व गेनाराम पुत्र अमोलखराम 7 नवम्बर को सुबह एकराय होकर आये और मारपीट की तथा चाकू के साथ नाक काटने की भी कोशिश की है। इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच हैड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद कर रहे है।