


बीकानेर। जिलों में नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है, इसी प्रकार बीकानेर रेंज द्वारा भी नशे के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। जिला पुलिस द्वारा मेडिकेटड नशा, मादक पदार्थों, जुआ-सट्टा, अवैध हथियारों की धरपकड तथा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चला कर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को विक्रम तिवाडी उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना राजियासर ने मय स्टाफ के विजयनगर फांटा के आगे टॉल की तरफ नाकाबंदी के दौरान बीकानेर की तरफ से आई एक सिल्वर रंग की कार से आरोपीगण सांवरलाल पुत्र श्री भवरलाल जाति बिश्नोई उम्र 27 साल निवासी कूदसू पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर व निहालचन्द पुत्र श्री मोहनलाल जाति बिश्नोई उम्र 22 साल निवासी उदासर पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर सेें 02 प्लास्टिक कट्टो में भरा हुआ अवैध डोडा पोस्त कुल 40 किलोग्राम बरामद कर आरोपीगण को गिरफतार किया। आरोपीगण का जैर सवारी वाहन ैॅप्थ्ज् कर््प्त्म् सिल्वर नम्बर नम्बर क्स्4ब्।ड4087 भी जप्त की गई। जिस पर पुलिस थाना राजियासर में मुकदमा नं. 20/2021 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर तफतीश मदनलाल विश्नोई पुनि. थानाधिकारी पुलिस थारा जैतसर को सुपुर्द की गई। गिरफतार आरोपीगण से अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम:- राजियासर थानाधिकारी विक्रम तिवाडी उनि., विजेन्द्र कानि., विनोदकुमार कानि., रविन्द्रसिह कानि., आत्माराम कानि. चालक पुलिस थाना राजियासर रहे।