


बीकानेर। बीकानेर में कोरोना संक्रमण के साथ-साथ कोरोना से होने वाली मौतें भी थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार सवेरे दो और कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। इनमें से एक बीकानेर तो दूसरा श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक मृतकों में श्रीरामसर निवासी 43 वर्षीय युवा है। जबकि दूसरा श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर गांव की वार्ड छह निवासी 56 वर्षीय अधेड़ है।