20 सितम्बर से सियाणा भैरूंजी धाम में दो दिवसीय मेला प्रारंभ, 21 को भरेगा मेला

Two-day fair starts in Siyana Bhairunji Dham from 20th September, the fair will be held on 21st
Spread the love

बीकानेर। सियाणा धाम में सियाणा भैरूंजी का दो दिवसीय मेला 20 सितंबर से प्रारंभ होगा। मुख्य मेला 21 सितंबर को भरेगा। मेले में बीकानेर सहित, कोलकात्ता, मुंबई, असम, गुजरात सहित अन्य स्थानों पर रहने वाले प्रवासी लोग धोक लगाने के लिए आते हैं। सदियों से भर रहे इस मेले में हजारों लोग पहुंचते हैं। पैदल जाने वालों की संख्या भी कम नहीं है। ऐसे में मेले की तैयारियों को लेकर मेला कमेटी के लोग तैयारियों में जुट चुके हैं। बीकानेर से सियाणा के बीच जगह-जगह से टूटी सडक़ को सही करवाने, दो दिन के मेले के दौरान बीकानेर से स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजने, गांवों में बिजली की अघोषित कटौती अधिक होती हैं इसे रोका जाय। पुलिस के जवान तैनात हों। ज्ञापन सियाणा भैरव नवयुवक सेवा समिति की ओर से जिला कलक्टर सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.