रंजिश के चलते दो गुट आपस में भिड़े

Two factions clashed due to enmity
Spread the love

बीकानेर। जिले के दंतौर थाना क्षेत्र में रंजिश के चलते दो पक्षों के आपस में भिड़ जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में दोनो पक्षों ने क्रॉस मुकदमें दर्ज करवाए है। एक पक्ष की और से इब्राहीम खां ने रहमत अली, आशीक, आरीफ, गुला, मजु, नजीर, सुभान, इमी व 4-5 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि चक 7 केएचएच पर 24 नवम्बर सुबह दस बजेे के करीब आरेापियों ने एकराय होकर उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की। जिससे उसके शरीर पर चोटें आयी। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से रहमत अली ने इब्राहीम खां, मरूफा, रमजान खां, हाजी खां, अजीम खां, अल्लादिता खां, रहमान खां, कलसुमा, लतीफ खां जुल्फ खां, पठान खां,मजीद खां, रफीक खां, सरीफ खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि 7 केएचएम पर सुबह करीब साढ़े दस बजे के आसपास आरोपियों ने एकराय होकर रंजिश के चलते उसके साथ मारपीट कर चोटें पहुंचायी। दोनो पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.