बीकानेर में बजरी की खान पर बने दो मकान गिरे

Two houses built on gravel mine collapsed in Bikaner
Spread the love

बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में मोहता सराय में मंगलवार सुबह उस समय हडक़म्प मच गया जब एक साथ दो मकान गिर गये और आस पास के मकान भी गिरने की संभावना बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मकान बजरी की खान के ऊपर बने हुए और आगे बड़ा खड्डा है जिससे बारिश होने पर बजरी खिसकने से मकानों ने अपनी जगह छोड़ दी जिससे मकान गिर गये। बाबूलाल नामक युवक का मकान है और उसके पड़ौसी का भी मकान क्षतिग्रस्त हुआ है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.