


बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में टैक्सी चालक ने सड़क पर खड़े दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नोखा के बागड़ी अस्पताल लाया गया जहां उसे उन्हें बीकानेर रैफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार नोखा में सुजानगढ़ रोड स्थित रिलायंस मॉल के पास सड़क पर खड़े दो जनों को टैक्सी ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। जिससे काकड़ा निवासी देवकिशन व गाड़ा लगाने वाले नोखा निवासी नेमीचंद घायल हो गए। इस पर घायलों को नोखा के बागड़ी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार कर बीकानेर रैफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि एक घायल की हालत गंभीर है।