


बीकानेर। नागौर जिले के मकराना ग्राम के बुडसू में पिकअप पलटने से हादसे में दो की मौत हो गई। वहीं बताया जा रहा है कि इस हादसे में 19 लोग घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार नागौर जिले के मकराना के ग्राम बुडसू में कुचामन सिटी से तोषिणा जा रही एक पिकअप पलट गई। जिससे 21 जने सवार थे। उसमें से 2 की मौत हो गई व 19 घायल हो गए जिन्हें कुचामन व बुडसू के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।