मिल्ट्री एरिया के पास हुए सड़क हादसे में दो की मौत, सदर थाना पुलिस पहुंची मौके पर

Two killed in road accident near military area, Sadar police station reached the spot
Spread the love

बीकानेर। सदर पुलिस थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो जनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा सदर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मिल्ट्री एरिया के पास हुआ है। जहां डंपर ने कार को टक्कर मार दी। यह हादसा सूरतगढ़ इलाके में मिल्ट्री स्टेशन के पास सड़क हादसे में श्रीगंगानगर के व्यापारी और उसके कर्मचारी की मौत हो गई। व्यापारी बीकानेर में होने वाली बिजनेस मीटिंग में भाग लेने के लिए जा रहा था तथा उसके साथ उसका कर्मचारी भी था। दोनों सुबह करीब छह बजे के आसपास कार से बीकानेर के लिए रवाना हुए थे। सुबह पौने सात बजे के आसपास कार सूरतगढ़ के मिल्ट्री एरिया के पास की सड़क पर पहुंची ही थी कि सामने से आ रहे डंपर से इसकी टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार व्यापारी और उसके कर्मचारी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। श्रीगंगानगर के कॉन्फेक्शनरी व्यापारी जयकिशन अग्रवाल (40) पुत्र टीकमचंद अग्रवाल हनुमानगढ़ रोड पर ऋद्धि-सिद्धि एनक्लेव स्थित अपने आवास से सुबह करीब छह बजे बीकानेर के लिए रवाना हुए। उन्होंने अपने साथ अपने कर्मचारी श्रीगंगानगर के ब्रह्म कॉलोनी वार्ड 28 निवासी रवींद्र (32) पुत्र भभूति को भी लिया। अग्रवाल को बीकानेर में किसी बिजनेस मीटिंग में शामिल होना था। कार अभी सूरतगढ़ के पास मिल्ट्री स्टेशन के पास की सड़क पर ही पहुंची थी कि सामने से आ रहे डंपर ने इन्हें टक्कर मार दी। हादसे में जयकिशन अग्रवाल और उनके कर्मचारी रविंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। उन्हें आसपास के लोगों ने संभाला तथा पुलिस को सूचना दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि एक व्यक्ति का शव कार में ही फंस गया। इसे आसपास के लोगों ने बाहर निकला। घटना की सूचना मिलते ही सूरतगढ़ सदर पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों शवों को सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। सूचना मिलते ही परिजन सूरतगढ़ के लिए रवाना हो गए। सूरतगढ़ सदर थाने के एएसआई सोहनलाल ने बताया कि मृतकों के शव मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं। इनका पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.