


बीकानेर । जिले कर खाजूवाला में मंगलवार देर रात्रि राजीव सर्किल चौराहा के नजदीक रावला रोड पर गायत्री मंदिर के सामने दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें कुल 4 जने गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला में दोनों मोटरसाइकिल की टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक्स पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चारों युवक के गंभीर चोटें आई। सूचना मिलने के बाद खाजूवाला पुलिस थाने से एएसआई ग्यारसीलाल मीणा व हैड कांस्टेबल भँवरू खान मौके पर पहुंचे। इसके बाद घायलों को खाजूवाला सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से 4 युवकों को गंभीर हालत में पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर रैफर कर दिया।