कसाईयों की बारी में दो पक्ष हुए आमने-सामने, क्षेत्र बना छावनी

Two parties faced each other in the butchers' queue, the area became a cantonment
Spread the love

बीकानेर। बीती रात बीकानेर के कसाईयों की बारी में दो पक्ष आमने सामने हो गए। इस दौरान तनाव इतना बढ़ गया कि पथराव तक हुआ। जानकारी के अनुसार कसाइयों की बारी में एक चौकी को लेकर लेकर दो पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। रविवार देर रात एक ही समुदाय के दोनों पक्ष आमने- सामने हो गए और पथराव शुरू कर दिया। पत्थरबाजी के दौरान कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आईं। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली एसएचओ परमेश्वर सुथार मौके पर पहुंचे। कोटगेट और नया शहर थाना पुलिस को भी बुला लिया गया। कुछ ही देर में पूरा इलाका छावनी में बदल गया। पुलिस ने समझाइश कर दोनों पक्षों को शांत कराया। दोनों पक्षों को लेकर देर रात तक कोतवाली थाने में वार्ताओं का दौर चला। एसएचओ बताया कि दोनों पक्षों से परिवाद मांगा गया है। उसके तहत मामले में कार्रवाई की जाएगी। घटना का मुकदमा देर रात तक दर्ज नहीं हो पाया था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.