हाईवे पर ट्रेक्टर पलटने से दो जनों की मौत

Two people died after the tractor overturned on the highway
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर के बज्जू थाना क्षेत्र में विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे लोगों का ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में दो जनों की मौत हो गई। जबकि तीन-चार घायल हो गये। बज्जू सीआइ भूपसिंह सारण ने बताया कि सीमा के पास ही गज्जेवाला पोस्ट के पास यह हादसा हुआ। इस ट्रैक्टर में 5-7 लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। सडक़ पर ज्यादा ढलान व अचानक मोड़ आने से ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर पलट गया जिससे सभी घायल हो गए। उन्हें लोगों ने बज्जू के सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। हादसे में लालूराम (60) पुत्र मुल्तानाराम बिश्नोई निवासी गज्जेवाला व अनिल कुमार (25) पुत्र बीरबलराम की मौत हो गई तथा बीरबलराम गंभीर घायल हो गए। वहीं दिनेश सहित दो अन्य को भी चोट आई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.