


बीकानेर। तेज रफ्तार ट्रोले और कार की टक्कर में मोमासर के एक युवक और महिला की मौत हो गई। क्षेत्र के गांव मोमासर निवासी 32 वर्षीय पवन कुमार सत्यभामा (75) को सोमवार सुबह जयपुर छोडऩे जा रहा था। रास्ते में एनएच 52 पर सीमेंट से भरे ट्रोले और कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पवन चूरू स्थित चारणों की ढाणी गांव से एक विवाह समारोह में हिस्सा लेकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान एक रिश्तेदार सत्यप्रभा उनके साथ हो गई, जिन्हें आगे जयपुर छोडऩा था। हादसे के बाद ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया। घटना स्थल पर दुर्घटना के बाद यातायात बाधित हो गया जिसे पुलिस ने क्रेन से ट्रोले और कार को किनारे करवाकर यातायात सुचारू करवाया। ट्रोले को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया और पवन का शव मोमासर लाकर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।