अचानक आवारा पशु आ जाने से सडक़ हादसे में दो जनों की मौत

Two people died in a road accident due to the sudden arrival of stray animals.
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर में आवारा पशुओं की वजह से हुए दो अलग-अलग सडक़ हादसों में घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। रामपुरा बस्ती गली 17 निवासी मोहम्मद शाहिद इस्लाम ने इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी बाइक के सामने अचानक आवारा पशु आ जाने की वजह से उसकी बाइक अनियंत्रित होकर स्लिप हो गई। बाइक पर सवार उसकी मां जरीना पत्नी अब्दुल सत्तार नीचे गिर गई। जिससे उसकी मां को गंभी चोटें आई। उनको पीबीएम में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वहीं, दूसरा मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र का है। जहां चौधरी कॉलोनी निवासी सहीराम मेघवाल ने मर्ग रिपोर्ट थाने में दी है। जिसमें बताया कि वह और श्रवणराम (35) पुत्र खिंयाराम दोनों भीनासर चुंगी से आगे अलग- अलग मोटरसाईकिल पर जा रहे थे। अचानक सडक़ पर आवारा पशु आ गया। जिसकी वजह से श्रवणराम की बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ पर लगे बोर्ड से जा टकराई। हादसे में वह बेहोश हो गया। उसको पीबीएम अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.