


बीकानेर। बीती शाम खेत जाते वक्त दो जनों पर 11 हजार केवी विद्युत लाइन टूटकर उन पर गिर पड़ी। जिससे एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। पहले उसको बीकानेर और बाद में जयपुर रैफर किया गया है। मामला सरदारशहर के आसासर गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों खेत में जा रहे थे। इस दौरान 11 हजार का तार टूटकर ऊपर गिरने से आसासर गांव के बलवीर (17) पुत्र सुरजाराम जाट की मौके पर ही मौत हो गई और कन्हैयालाल (13) पुत्र नवरत्न जाट करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जयपुर के लिए हाई सेंटर रेफर किया है। वह अभी कोमा में है।