


बीकानेर। बीकानेर जिले के जसरासर गांव में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार जसरासर थाने में खरवाणी में रहने वाले श्रीराम पुत्र रामरख ने पुलिस को बताया कि मेरा भाई रामचन्द्र की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी जिसका इलाज काफी साल से चल रहा था। मेरे भाई ने हमें दवाई का कहकर खेत में बनी ढाणी में चला गया वहां से वापस आकर घर में बने पानी के कुण्ड में कूदकर आत्महत्या कर ली। इसी तरह जसरासर के साईसर में रहने वाले सिकन्दर ने पुलिस को बताया मेरा भांजा बेरासर गांव में बिजली लाईन का काम करते समय उसके करंट आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।