निरीक्षण के दौरान दो कार्मिक मिले अनुपस्थित, नोटिस जारी करने के निर्देश

Two personnel found absent during inspection, instructions to issue notice
Spread the love

बीकानेर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) उम्मेद सिंह रतनू ने मंगलवार को संयुक्त श्रम आयुक्त कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय के दो कार्मिक बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने दोनों के विरुद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और हिदायत दी कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने श्रमिकों के लंबे समय से लंबित प्रकरणों की शीघ्र सुनवाई करने के निर्देश दिए, जिससे उन्हें राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि श्रमिक हित को सर्वोपरि मानते हुए प्रत्येक विभागीय अधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करें। उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में श्रम विभाग की प्रगति की समीक्षा की और श्रमिक कल्याण से जुड़ी योजनाओं और कार्यक्रमों में न्यून प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) को संयुक श्रम आयुक्त कार्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए वस्तुस्थिति की जांच करने के निर्देश दिए। जिसकी अनुपालना में एडीएम सिटी ने निरीक्षण किया।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.