


बीकानेर। शहर के रानीबाजार स्थित गुरूद्वारा स्कूल के नजदीक स्थित मंदिर की चार दीवारी हटाने की बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। जिससे क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल हो गया है। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची है। मिली जानकारी के मुताबिक रानीबाजार स्थित गुरुद्वारा स्कूल में सरकार की ओर से हाल ही में कन्वर्ट हुई इंग्लिश मीडियम स्कूल के निर्माण भामाशाहों के सहयोग से किया जा रहा है। इसी मंदिर की चारदीवारी के निकट एक मंदिर व समाधि है। जिसको हटाने को लेकर प्रशासन का दल वहां पहुंचा था। अतिक्रमण हटाने की बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने होने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। इसकी सूचना मिलने के बाद बजरंग दल विभाग संयोजक दुर्गा सिंह आदि मौके पर पहुंचे और उन्होंने मंदिर व समाधि हटाने का विरोध करना शुरू कर दिया। फिलहाल मौके पर पुलिस दोनों पक्षों के लोगों के साथ समझाइश करने में जुटी है।