


बीकानेर। बीते दो दिनों तक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में चली लम्बित विभागीय जांच प्रकरणों की सुनवाई के दौरान माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने स्कूली परिसर में छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने वाले दो शिक्षकों को बर्खास्त करने की कार्रवाई की है। निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, 22 पीटीडी रायसिंहनगर, श्रीगंगानगर प्रकरण में शिक्षक बहादुरराम व गजानन्द को बर्खास्त किया गया है। वही इसी प्रकरण में अन्य सहयोगी प्रधानाचार्य सोहनलाल डागला, व्याख्याता इन्द्राज व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक परमानन्द को एक-एक वार्षिक वेतन वृद्वि संचयी प्रभाव से रोके जाने से दण्डित किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के मुताबिक स्कूल परिसर में छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने के प्रकरण में उपरोक्त दो शिक्षकों को सेवा में बनाए रखना उचित नहीं था। जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि सीसीए 16 नियम के अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में शुक्रवार व शनिवार दो दिनों तक लम्बित प्रकरणों की माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने व्यक्तिगत सुनवाई शिविर का आयोजन कर शिक्षकों पर लगे आरोपों की सुनवाई की थी।