जिले की इस स्कूल के दो अध्यापकों पर जातिवाद फैलाने का आरोप, विद्यार्थी हुए आक्रोशित, देखे वीडियो

Two teachers of this school in the district were accused of spreading casteism, students got angry, watch the video
Spread the love

बीकानेर। जिले के अक्कासर गांव स्थित राजकीय माध्यमिक स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने दो अध्यापकों पर स्कूल में जातिवाद फैलाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में विद्यार्थियो ने शिक्षकों के निलंबन की मांग को लेकर आज कलक्टरी में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इसके पश्चात् इस आशय का ज्ञापन जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को सौंपा। ज्ञापन में इन्होंने इसी स्कूल के दो शिक्षकों पर पढ़ाने की बजाय जातिवाद कर स्कूल का माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए इन्हें निलंबित किए जाने की मांग की है। विद्यार्थियों का आरोप है कि इन्हीं दोनों शिक्षकों के हस्तक्षेप की वजह से स्कूल की चारदीवारी के भीतर छात्र गणेश राठी से मारपीट हुई। जिसका गजनेर पुलिस थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। बता दें कि इन दोनों शिक्षकों को निलंबित किए जाने की मांग को लेकर कल से विद्यार्थी व अभिभावक स्कूल के आगे धरने पर बैठें हुए है। हलांकि इस संबंध में स्कूल प्रशासन व स्थानीय लोगों की ओर से समझाईश की कोशिश की लेकिन सहमति नहीं बनी। इसको लेकर आज विद्यार्थियों ने दोनों शिक्षकों को निलंबित करने तथा इनके स्थान पर नए शिक्षकों को लगाने सहित विभिन्न मांगों पर जब तक कार्रवाई नहीं की जाएगी। तब तक उनका विरोध प्रदर्शन व धरना जारी रहेगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.