चलते ट्रक के निकले दो टायर, सडक़ किनारे खड़ी लडक़ी आई चपेट में

Two tires came out of the moving truck, a girl standing on the side of the road got hit
Spread the love

बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में हाईवे पर चलते ट्रक के निकले पहिये की चपेट में आने एक लडक़ी घायल हो गई। इस संबंध में घायल लडक़ी के पिता ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के उदयरामसर स्थित सुराणा कृषि फार्म हाईवे की है। नेहरु बस्ती वार्ड नं.1 देशनोक निवासी जगदीश नायक ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 11 जुलाई को दोपहर दो बजे ट्रक नं. आरजे 44 जीए 2929 के चालक ट्रक को तेज गति से चलाकर ला रहा था। ट्रक की गति तेज होने के कारण खलासी साईड के पीछे के दोनों टायर रीम सहित ट्रक से निकल गए जो सडक़ किनोर खड़ी उसकी पुत्री मनीषा को अपनी चपेट में ले लिया। टायर मनीषा के ऊपर से निकल गए जिससे मनीषा को गंभीर चोटें आई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। बता दें कि कुछ समय पहले ऐसी ही घटना जयपुर रोड पर हुई थी। जहां सडक़ पर चलते वाहन का पहिया निकला जिसने सडक़ किनारे खड़े व्यक्ति को अपने चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत हो गई थी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.