


बीकानेर। जिले के लूनकरणसर में हाईवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत की सूचना सामने आ रही है। इस हादसे में दोनों ट्रकों के चालकों की मौत हो गर्ई है। यह हादसा लूनकरणसर के सहजहरासर के पास भारत माला रोड पर बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही कालू पुलिस और टाइगर फोर्स टीम मौके पर पहुंची और लगभग चार घंटो की मशक्कत के बाद शवो को ट्रक से बाहर निकला गया।