


बीकानेर। खाजूवाला थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात दो ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें एक ट्रक का ड्राईवर गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरा ट्रक ड्राईवर टक्कर के बाद भी ट्रक को मौके से दौड़ा ले गया। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक का पीछा कर 7 पीएचएम फांटे पर ट्रक को पकड़ लिया लेकिन ट्रक चालक कूदकर भाग निकला। यह हादसा खाजूवाला-रावला सड़क मार्ग पर हुआ। इस हादसे से सड़क मार्ग पर वाहनों का लम्बा जाम लग गया। पुलिस ने ट्रक के कैबिन में फंसे ड्राईवर बासड़ी तहसील खंडेला सीकर निवासी मुकेश जाट को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला। इसके बाद सड़क पर लगे वाहनों के लगे लंबे जाम को खुलवाया गया। पुलिस ने दोनों ट्रकों को कब्जे में ले लिया है।