हाईवे पर दो वाहनों की रोककर ली तलाशी, 10 लाख की नगदी जब्त,

Two vehicles were stopped and searched on the highway, cash worth Rs 10 lakh seized.
Spread the love

बीकानेर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख तय होने के बाद राजस्थान पुलिस एक्टिव मोड पर आ चुकी है। लगातार हाईवे पर नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही है। इस दौरान अधिक मात्रा में नगदी प्राप्त होने पर जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है। बीकानेर जिले के श्रीडूृंगरगढ़ में पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई कर दस लाख रुपए जब्त किए है। जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे पर कितासर चेक पोस्ट पर एक कार से साढ़े छ: लाख रुपए एवं स्टेट हाइवे पर आडसर चेक पोस्ट पर एक कार से साढ़े तीन लाख रुपए जब्त किए गए है। उन्होंने बताया कि कार में सवार लोगों ने इस नकदी के संबंध में कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया, ऐसे में राशि को संदिग्ध मानते हुए जब्त की गई है।
आचार संहिता में इन बातों का ध्यान रखें
बता दें कि आचार संहिता के दौरान अगर कोई व्यक्ति नकद राशि के साथ सफर कर रहा है तो उसे कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अगर ऐसा करते हैं तो वह रुपए जब्त होने की कार्रवाई से बच सकते हैं। यदि कोई भी व्यक्ति 50,000 रुपए से ज्यादा नकद राशि का आदान-प्रदान करने जा रहा है तो संबंधित व्यक्ति का पहचान पत्र और नकद राशि से उस व्यक्ति के संबंध से जुड़ा प्रमाण-पत्र साथ रखना होगा।
– नगद राशि के प्रमाण पत्र से आशय है बैंक रसीद या जिस से भी राशि प्राप्त हुई है का सबूत।
– एंड यूज प्रमाण
– नगद कहां और क्यों ले जा रहे हैं इसका प्रमाण-पत्र
– 50 हजार से अधिक राशि के साथ प्रमाण-पत्र नहीं है तो उसकी राशि जब्त होगी। सुनवाई जिला चुनाव अधिकारी करेंगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.