


बीकानेर। बीकानेर में बीते चौबीस घंटों में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में पानी के कुंड में गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई है। मृतका के पिता तोलाराम निवासी जैसा ने छत्तरगढ़ थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र राजासर भाटियान गांव स्थित ससुराल में उसकी बेटी धापू पत्नी मनोज कुमार कपड़े धोने के लिए कुंड से पानी निकाल रही थी। इसी दौरान पांव फिसलने से वह कुंड में जा गिरी। उसको बाहर निकालकर राजासर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
दूसरा मामला देशनोक थाना क्षेत्र के केसरदेसर बोहरान का है। जहां मोहनी देवी (23) नत्थाराम जाट 23 जून को सवेरे कुंड से पानी निकाल रही थी। इसी दौरान उसका पांव फिसलने से वह कुंड में जा गिरी। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका के देवर हरिकिशन ने पुलिस को मर्ग रिपोर्ट दी है।